बॉलीवुड में पिछले 37 सालों से अपने अभिनय का डंका बजा रहीं अभिनेत्री तब्बू 47 साल की हो चुकी हैं। साल 1982 में पहली बार 'बाजार' से अपना करियर शुरू करने वाली तब्बू का 'हैदर' तक का सफर तय कर चुकी हैं। इतनी मंझी हुई एक्ट्रेस को बॉलीवुड में लाने का श्रेय स्वर्गीय देव आनंद को जाता है जिन्होंने अपनी फिल्म 'हम नौजवान' में तब्बू को मौका दिया।
बॉलीवुड की सबसे संजीदा हीरोइन तबु अपना जन्मदिन 4 नवंबर को मनाती हैं। तबु तीन दशक से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। तबु आखिरी बार सलमान खान के साथ फिल्म भारत में दिखाई दी थीं। दर्शकों ने इस फिल्म में उनके अभिनय को काफी पसंद किया था। 1980 से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहीं तबु ने अपने अब तक के करियर में तरह-तरह के किरदार निभाये और पॉपुलर हो गईं।
तबु महज 14 साल की थीं और इतनी छोटी-सी उम्र में उन्होंने फिल्म में एक दुष्कर्म पीड़िता का किरदार निभाया था। इस किरदार में तबु ने दर्शकों को अंदर तक झकझोर दिया और अपना मुरीद बना लिया। उनकी जिंदगी भी काफी उतार-चढ़ावों से भरी रही। उम्र के इस पड़ाव में आकर भी तबु ने आज तक शादी नहीं की।
इस अभिनेता की वजह से है कुंवारी
कुछ समय पहले ही एक इंटरव्यू में तबु ने अपने सिंगल होने का बड़ा कारण बताया था। इसके लिए अजय देवगन को जिम्मेदार ठहराया था। तबु का यह खुलासा काफी शॉकिंग था। तबु ने कहा था, 'मेरा कजिन समीर आर्या और अजय देवगन पड़ोसी थे। ये दोनों ही मुझ पर नजर रखते थे और फॉलो करते थे। जिस भी लड़के को मुझसे बात करते देखते, उसे पीट दिया करते थे। इसी वजह से आजतक मैं सिंगल हूं और इसकी वजह सिर्फ अजय है।'
तबु के साथ 14 की उम्र में ऐसा हुआ की अब तक नहीं की शादी, इस अभिनेता की वजह से है कुंवारी.
Reviewed by Realpost today
on
9:30 PM
Rating: