बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने फ़िल्म कबीर सिंह में 500 रुपये का सफेद शूट पहना था, जबकि वह महंगे महंगे कपड़ों की काफी शौकीन हैं। कबीर सिंह 68 करोड़ के बजट में बनी थी और इस फ़िल्म ने 372 करोड़ की कमाई की थी।
फ़िल्म में कियारा का लुक लोगों को काफी पसंद आया था, लेकिन आम जी जिंदगी में कियारा ऐसी नहीं हैं।कियारा फैशन की काफी शौकीन हैं। हाल ही में कियारा एयरपोर्ट पर दिखाई दी और उनका लुक काफी स्टाइलिश लग रहा था।
कियारा आडवाणी पिंक स्पोर्ट वियर और उसके साथ पिंक जैकेट पहने हुई थी। कियारा ने इसके साथ स्टाइलिश हैंडबैग कैरी किया था, जिसकी कीमत जानकर आप जरूर चौंक जाएंगे। आपको बता दें कियारा का यह बैग 2 लाख रुपए का है।
372 करोड़ की हिट फिल्म में पहना 500 रुपए का शूट अब एयरपोर्ट पर दिखी 2 लाख का बैग लिए
Reviewed by Realpost today
on
8:31 PM
Rating: