ग्लैमर की दुनिया मे जहां कई सितारो की 40 से भी अधिक उम्र बीत जाने के बाद भी अकेले ( बिना शादी के ) जीवन जी रहे हैं, वहीं कई सितारे ऐसे भी हैं, जो शादी करके हंसी खुशी अपना पारिवारिक जीवन जी रहे हैं। आइये आज हम आपको एक ऐसे ही अभिनेता के बारे मे बताते हैं। इस अभिनेता का नाम है केके गोस्वामी।
केके गोस्वामी टीवी इंडस्ट्री के बसे नाटे कद वाले अभिनेता हैं, लेकिन इस नाटे कद के साथ उन्होंने टीवी में बड़ा मुकाम हासिल किया है, इन्होने 'गुटुर गूं' और 'विकराल गबराल' जैसे सीरियलों को काम किया है। टीवी सीरियल के अलावा इन्होने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों मे भी काम किया है।
लेकिन यह बात जानकर आपको हैरानी होगी की इस अभिनेता की बीवी इनसे लगभग दुगनी लंबी है। बता दें कि जहां के.के गोस्वामी की लंबाई सिर्फ 3 फ़ीट हैं, वहीं उनकी पत्नी पिंकू की लम्बाई लगभग 5 फ़ीट है, इस जोड़ी की लंबाई मे कितना अंतर है यह तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है।
यह एक अनोखा जोड़ी है, ऐसी जोड़ियां सिर्फ ग्लैमर की दुनिया मे ही नहीं बल्कि पूरी दुनियाभर मे बहुत कम देखने को मिलती है। बता दे कि केके और पिंकू की लव मैरिज हुई है।
केके गोस्वामी ने एक इंटरव्यू में बताया था, कि जब वो पिंकू को देखने गए थे, तो पिंकू के घरवालों ने उन्हें साफ मना कर दिया था। क्योंकि केके गोस्वामी का कद हद से ज्यादा छोटा था। लेकिन घर वालों की न के बावजूद पिंकू ने केके से शादी के लिए राजी हो गयी।
पिंकू को केके गोस्वामी के कद से कोई समस्या नहीं थी। घरवालों के लाख मना करने के बावजूद पिंकू केके से शादी करना चाहती थी। लड़की के राजी हो जाने के बाद भी गोस्वामी को डर लग रहा था, कि कहीं बारात ले जाने के बाद अहम वक्त पर लड़की मना न कर दे, क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो उनकी बदनामी होती। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, आखिर केके गोस्वामी की शादी पिंकू से हो ही गई, आज दोनों अपनी शादी से काफी खुश हैं, और हंसी-खुशी अपना पारिवारिक जीवन जी रहे हैं।
5 फुट की खूबसूरत पत्नी के साथ हंसी खुशी जीवन बिता रहा है 3 फुट का यह एक्टर, देखें तस्वीरें
Reviewed by Realpost today
on
9:40 PM
Rating: