एंटरटेनमेंट की खबरों के लिए हमे फॉलो करे, दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको उन 5 खूबसूरत महिलाओं के बारे में बताएंगे जो सर्जरी के बाद ऐसी दिखने लगी है.
1. सहर तबर - ईरान की राजधानी तेहरान में रहने वाली सोशल मीडिया स्टार सहर तबर ने हॉलीवुड अभिनेत्री एंजलिना जोली की तरह दिखने के चक्कर में सहर ने 50 सर्जरियां करवाईं और अपने चेहरे का यह हाल कर लिया. इतना ही नहीं सहर ने एंजलिना जोली की तरह स्लिम दिखने के लिए करीब 40 किलो वजन भी कम किया था.
2. लिल किम - इस लिस्ट में हॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस, रैपर और मॉडल लिल किम भी शामिल है. उन्होंने अपने फेस और होंठ की सर्जरी कई बार करवाई जिसकी वजह से उनका चेहरा बिगड़ गया है. सर्जरी से पहले वह काफी खूबसूरत दिखती थी लेकिन अब लिल कुछ ऐसी दिखने लगी है.
3. आयशा टाकिया - इस लिस्ट में एक भारतीय अभिनेत्री आयशा टाकिया भी शामिल है. बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्री आयशा टाकिया ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक बड़ी फिल्मों में काम किया लेकिन शादी के बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया. उन्होंने भी सर्जरी करवाई जिसके बाद वह कुछ खास नहीं दिखती है.
4. डोनाटेला वर्सेस - इटली की मशहूर डिजाइनर डोनाटेला वर्सेस ने अपने चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी करवाई थी. उन्होंने अधिक खूबसूरती के लिए कई बार अपने चेहरे की सर्जरी करवाई हैं. बताया जाता है कि उनके भाई ने एक परफ्यूम लॉन्च किया था जिसका इस्तेमाल करने के बाद उनका ऐसा हाल हो गया.
5. जोसलीन वाइल्डस्टिन - अमरीकन सोशलाइट जोसलीन वाइल्डस्टिन ने करीब 11 बार अपने चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी करवाई है. जोसलीन को बिल्लियों से खासा लगाव था और वो कैट वुमन बनना चाहती थीं इसलिए उन्होंने अपना चेहरा बिल्ली जैसा करवा लिया था
सर्जरी के बाद ऐसी दिखने लगी ये 5 खूबसूरत महिला, एक भारतीय अभिनेत्री भी है शामिल
Reviewed by Realpost today
on
9:33 PM
Rating: