BIGG BOSS 13: किस के लिए शहनाज के पीछे पड़े दो कंटेस्टेंट तो उधर सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

सलमान खान का शो 'बिग बॉस 13' में कल का दिन जबरदस्त रहा। जहां कंटेस्टेंट्स घर में टास्क के लिए एक-दूसरे से लड़ते नजर आए, वहीं घर का माहौल शाम को रोमांस से भर गया। यह कोई लव ट्रायंगल है या नहीं यह तो नहीं पता लेकिन इन तीनों कंटेस्टेंट की बातें इस ओर इशारा जरूर कर रही हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं पारस छाबड़ा, सिद्धार्थ डे और शहनाज की।

Third party image reference
टास्क के बाद इन तीनों कंटेस्टेंट्स को ऐसी बातें करते देखा गया जिससे 'बिग बॉस' के फैंस भी चौंक गए। यहां तक ​​कि शहनाज ने सिद्धार्थ डे को कुछ ऐसा बताया, जिसे हम यहां नहीं लिख सकते। 'बीबी अस्पताल' टास्क खत्म होते ही, इन तीनों को गॉर्डन एरिया के पास एक साथ बैठे देखा गया था। इस दौरान शहनाज, पारस और सिद्धार्थ डे किस के बारे में बात कर रहे थे।

Third party image reference
पारस शहनाज से कहता है, तुम मुझे माथे पर किस करो, जबकि सिद्धार्थ डे कहते हैं मुझे गाल पर। हालाँकि शहनाज ने सिद्धार्थ डे को गोल मोल बातें करके समझाने की कोशिश करती हैं लेकिन पारस ने शर्त छाबड़ा के सामने रख दी। शहनाज कहती हैं कि अगर माहिरा शर्मा ने आपको चूमा तो मैं भी आपको चूम लूंगी।

Third party image reference
इसके बाद दोनों हंसने लगते हैं। तभी सिद्धार्थ शहनाज को किस ना करने पर टिप्पणी करते हैं। आपको बता दें, शो के दौरान पारस छाबड़ा कई महिला कंटेस्टेंट के साथ समय बिताते देखे जा रहे हैं। ज्यादातर पारस शहनाज, आरती सिंह और माहिरा शर्मा के साथ समय बिताते हुए देखे गए।

BIGG BOSS 13: किस के लिए शहनाज के पीछे पड़े दो कंटेस्टेंट तो उधर सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक BIGG BOSS 13: किस के लिए शहनाज के पीछे पड़े दो कंटेस्टेंट तो उधर सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक Reviewed by Realpost today on 8:38 PM Rating: 5
Powered by Blogger.