कभी सेट से धक्के मारकर रवीना टंडन ने इस बच्चे को बाहर निकाला था, आज यह सुपरस्टार है

Image result for कभी सेट से धक्के मारकर रवीना टंडन ने इस बच्चे को बाहर निकाला था,
लेकिन मोहरा के गाने टिप टिप बरसा पानी से रवीना ने युवाओं के दिल में आग लगा दी और उनके गाने की पीली साड़ी पहने हॉट और खूबसूरत दिख रही थी| जिसका कोई जवाब नहीं है और उनके बाद उन्होंने यह चीज बड़ी है मस्त मस्त और अंखियों से गोली मारे जैसे गाने भी बहुत पॉपुलर हुए और रवीना टंडन को बहुत ज्यादा पसंद किया जाने लगा| ऐसे सभी को दीवाना बना देती है|

Third party image reference
रवीना आज भी उतनी खूबसूरत दिखती है जितने पहले दिखती थी| लेकिन आज भी कई लोगों को दिलों पर राज करती है| रवीना नच बलिए में जज के तौर पर भी दिखाई देती है| रवीना टंडन बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्री हैं जिनमें लगभग सभी बड़े कलाकारों के साथ में काम किया है और लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक टाइम पर इस अभिनेता के साथ स्टार को सीट से धक्के मारकर बाहर निकाल दिया था|

Third party image reference
आज हम आपको रवीना टंडन और रणवीर से जुड़ा एक वाक्य बताने जा रहे हैं| जैसे कम लोग ही जानते हैं| दरअसल रणवीर से बचपन से ही अक्षय कुमार को बहुत बड़े फेन रहे हैं और रणवीर के पिता इंडस्ट्री में से कुछ प्रोड्यूसर्स के करीबी थे| ऐसे में रणवीर के कुछ कजीन कनाडा में आए थे| तो अक्षय कुमार को देखने की जिद पकड़ ली और रणवीर के पिता रणवीर को लेकर मोहरा के सेट पर पहुंचे| अक्षय कुमार और रवीना टिप टिप बरसा पानी की सूटिंग कर रहे थे| उसको देखकर हैरान रह गए औरों उन्होंने बताया कि उन्होंने पूरे जीवन में इतनी खूबसूरत लड़की नहीं देखी थी और रवीना को देखकर हैरान रहे थे और उन्हें यह कहकर बाहर निकाल दिया था कि रणवीर के एकटूक घूरने से रवीना असहज महसूस कर रही है|

कभी सेट से धक्के मारकर रवीना टंडन ने इस बच्चे को बाहर निकाला था, आज यह सुपरस्टार है कभी सेट से धक्के मारकर रवीना टंडन ने इस बच्चे को बाहर निकाला था, आज यह सुपरस्टार है Reviewed by Realpost today on 5:50 AM Rating: 5
Powered by Blogger.