पहली बार काजोल की बेटी को लेकर यूजर्स ने किये ऐसे कमेंट, देखनी ना भूलें

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अजय देवगन अक्सर अपनी पत्नी और बच्चों संग दिखाई देते है। उनकी पत्नी काजोल जो बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्रियों मे से एक है। कुछ दिनों पहले ही अजय को अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। और अब काजोल को बेटी न्यासा देवगन के साथ देखा गया जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई है।

Third party image reference
अधिकतर न्यासा देवगन को मम्मी संग किसी ना किसी जगह मीडिया वाले स्पॉट कर लेते है। मंगलवार की रात काजोल और न्यासा एक सैलून के बाहर नजर आएं। मीडिया फोटोग्राफर ने उनकी तस्वीरें कैमरे मे कैद कर ली। न्यासा भी बॉलीवुड की मशहूर स्टार किड्स है और वह अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलर का शिकार हो जाती है।

Third party image reference
मगर इन ताजा तस्वीरों मे न्यासा देवगन बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। न्यासा व्हाइट टॉप और व्हाइट रंग का शॉर्टस पहने दिख रही है वही काजोल भी ब्लैक ऑउटफिट पर बहुत सुंदर दिख रही है। लेकिन सबकी निगाहें न्यासा देवगन पर जा पड़ी। सोशल मीडिया पर शायद पहली बार लोग काजोल की बेटी की इतनी तारीफ कर रहें है। नही तो हमेशा अजय देवगन के बेटी और बेटे को लोग ट्रोल करने लग जाते है।

Third party image reference
न्यासा का जन्म 20 अप्रैल 2003 को हुआ है और अभी वह महज 16 साल की है। बाकी स्टार किड्स की तरह न्यासा भी सोशल मीडिया पर फेमस स्टार बन चुकी है। मगर पढ़ाई पूरी करने के बाद क्या वह फिल्मी लाइन मे अपना करियर बनाती है नही ये तो वक्त ही बतायेगा। फिलहाल तो अभी वह अपनी इन तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई है।

पहली बार काजोल की बेटी को लेकर यूजर्स ने किये ऐसे कमेंट, देखनी ना भूलें पहली बार काजोल की बेटी को लेकर यूजर्स ने किये ऐसे कमेंट, देखनी ना भूलें Reviewed by Realpost today on 1:14 AM Rating: 5
Powered by Blogger.