9 अक्टूबर 2007 से 13 नवंबर 2010 तक भारतीय टीवी चैनल स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला मशहूर टीवी सीरियल बिदाई को बंद हुए आज 8 साल से ज्यादा समय बीत चूका है लेकिन आज भी यह सीरियल देखने वालों की यादों में बसा हुआ है l आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस टीवी सीरियल के कलाकारों के रियल लाइफ पार्टनर के बारे में बताने वाले हैं, जिनके बारे में आप शायद ही जानते होंगे l
1. पारुल चौहान
credit: third party image reference
इस टीवी सीरियल में रागिनी के रोल में नज़र आने वाली अभिनेत्री पारुल चौहान ने पिछले वर्ष यानि 2018 में चिराग ठक्कर से शादी की और उनको अपना रियल लाइफ पार्टनर बनाया l
2. अंगद हसीजा
credit: third party image reference
अभिनेता अंगद हसीजा ने इस टीवी सीरियल में साधना यानि सारा खान के पति का किरदार निभाया था l उनकी रियल लाइफ पार्टनर यानि पत्नी का नाम परनीत हसीजा है l
3. किंशुक महाजन
credit: third party image reference
टीवी सीरियल बिदाई में रणवीर का रोल निभाने वाले अभिनेता किंशुक महाजन ही थे l उनकी पत्नी का नाम दिव्या गुप्ता है l
4. अशिता धवन
credit: third party image reference
इस टीवी सीरियल में अशिता धवन द्वारा निभाए गए मालती के किरदार को कौन भूल सकता है l उनके रियल लाइफ पार्टनर यानि पति टीवी सीरियल अभिनेता सैलेश गुलाबानी हैं l
मिलिए मशहूर टीवी सीरियल बिदाई के कलाकारों के रियल लाइफ पार्टनर से, देखें तस्वीरें
Reviewed by Realpost today
on
5:57 AM
Rating: