करोड़ों की मालकिन है लेकिन संस्कार नही भूली ये अभिनेत्री, पहनती है हमेशा पूरे कपड़े

जब भी किसी ऐसी अभिनेत्री की बात होती है की भारतीय सिनेमा मे कौनसी अभिनेत्री सबसे संस्कार वाली है। तो लोग बॉलीवुड की किसी एक्ट्रेस का नाम नही बल्कि साउथ की खूबसूरत अभिनेत्री कीर्ति सुरेश का नाम लेते है। ये अभिनेत्री करोड़ों की मालकिन होने के बावजूद बहुत संस्कार वाली है।

Third party image reference
फिल्मी दुनिया के सेलिब्रिटी अपनी फिल्मों के माध्यम से करोड़ों कमाते है। और पैसा आने के बाद हर छोटी मोटी अभिनेत्री वेस्टर्न ड्रेस पहनकर अपने आप को फैशनेबल बना लेती है। लेकिन कीर्ति सुरेश को देखोगे तो वह आपको हमेशा सादगी मे ही दिखेगी। कीर्ति हमेशा भारतीय पहनावे को ही पहनना पसंद करती है।

Third party image reference
कीर्ति साउथ की काफी प्रसिद्ध अभिनेत्री है। लेकिन फिर भी वह बहुत संस्कार वाली है। और तो और वह हमेशा पूरे कपड़े पहनकर ही सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती है। इसलिए तो भारतीय सिनेमा की इस अभिनेत्री की सादगी भरी खूबसूरती पर करोड़ों लोग फिदा है। शायद ही कोई अभिनेत्री ऐसी होगी जो पर्दे पर भी और रियल लाइफ मे भी सिर्फ देसी कपड़े ही पहनती हों।

Third party image reference
कीर्ति का जन्म 17 अक्टूबर 1992 को हुआ है और अभी उनकी उम्र 26 वर्ष है। आपको बता दे कि कीर्ति को पिछले वर्ष रिलीज हुई उनकी फिल्म 'महानती' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी मिला। इस फिल्म मे कीर्ति के अभिनय की काफी प्रशंसा भी हुई थी। सचमुच इस अभिनेत्री की सुंदरता से लेकर अभिनय तक की जितनी तारीफ करें कम है।

करोड़ों की मालकिन है लेकिन संस्कार नही भूली ये अभिनेत्री, पहनती है हमेशा पूरे कपड़े करोड़ों की मालकिन है लेकिन संस्कार नही भूली ये अभिनेत्री, पहनती है हमेशा पूरे कपड़े Reviewed by Realpost today on 6:03 PM Rating: 5
Powered by Blogger.