रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी (Nita Ambani) की स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है। लोग उनके हर स्टाइल को फॉलो करना चाहते हैं। फ़िलहाल, उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोर रही है। इस तस्वीर में करिश्मा और करीना कपूर के साथ नीता भी दिखाई दे रही है।
हालाकि यह तस्वीर 10 दिन पुरानी है लेकिन इस फोटो में नीता अंबानी के हाथ में जो हर्मिस हिमालय बिर्किन बैग (Hermès Himalaya Birkin bag) है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है। दरहसल इस बैग की कीमत 2.6 करोड़ बताई जा रही है और इसमें 240 हीरे लगे हुए है। क्रिस्टिस डॉट कॉम के मुताबिक हर्मिस हिमालय बिर्किन बैग को हैंडबैग कलेक्शन में सबसे ज्यादा अच्छा माना जाता है। इसमें 18 कैरेट गोल्ड के हार्डवेयर पर 240 हीरे लगे हैं। 2017 में इसी तरह का सफेद हिमालय क्रोकोडाइल डायमंड स्टाइल बैग क्रिस्टीज की नीलामी में 3,79,261 (2.6 करोड़ रुपये) डॉलर में बिका था। इसमें दावा किया गया था कि यह अब तक का सबसे महंगा बैग है।
नाइल क्रोकोडाइल की खाल से बनाया जाता है
क्रिस्टिस डॉट कॉम के मुताबिक, हिमालय बिर्किन को नाइल क्रोकोडाइल की खाल से बनाया जाता है। मशहूर एक्टर और सिंगर जेन बिर्किन (Jane Birkin) के नाम पर रखा गया बिर्किन बैग अपनी कीमत और सेलेब्रिटी ऑनर के लिए जाना जाता है।
बता दें कि यह तस्वीर नीता के लंदन दौरे की है। नीता अंबानी हाल ही में लंदन में (पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान भारत के लिए चीयर करने के लिए पहुंची थीं) जहां उन्होंने करीना और करिश्मा से भी मुलाकात की। इस तस्वीर को करिश्मा कपूर ने अपनी इंस्टग्राम वॉल पर भी शेयर किया था।
हालाकि यह तस्वीर 10 दिन पुरानी है लेकिन इस फोटो में नीता अंबानी के हाथ में जो हर्मिस हिमालय बिर्किन बैग (Hermès Himalaya Birkin bag) है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है। दरहसल इस बैग की कीमत 2.6 करोड़ बताई जा रही है और इसमें 240 हीरे लगे हुए है। क्रिस्टिस डॉट कॉम के मुताबिक हर्मिस हिमालय बिर्किन बैग को हैंडबैग कलेक्शन में सबसे ज्यादा अच्छा माना जाता है। इसमें 18 कैरेट गोल्ड के हार्डवेयर पर 240 हीरे लगे हैं। 2017 में इसी तरह का सफेद हिमालय क्रोकोडाइल डायमंड स्टाइल बैग क्रिस्टीज की नीलामी में 3,79,261 (2.6 करोड़ रुपये) डॉलर में बिका था। इसमें दावा किया गया था कि यह अब तक का सबसे महंगा बैग है।
नाइल क्रोकोडाइल की खाल से बनाया जाता है
क्रिस्टिस डॉट कॉम के मुताबिक, हिमालय बिर्किन को नाइल क्रोकोडाइल की खाल से बनाया जाता है। मशहूर एक्टर और सिंगर जेन बिर्किन (Jane Birkin) के नाम पर रखा गया बिर्किन बैग अपनी कीमत और सेलेब्रिटी ऑनर के लिए जाना जाता है।
बता दें कि यह तस्वीर नीता के लंदन दौरे की है। नीता अंबानी हाल ही में लंदन में (पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान भारत के लिए चीयर करने के लिए पहुंची थीं) जहां उन्होंने करीना और करिश्मा से भी मुलाकात की। इस तस्वीर को करिश्मा कपूर ने अपनी इंस्टग्राम वॉल पर भी शेयर किया था।
इंटरनेट पर वायरल हुआ 240 हीरों से जड़ा नीता अंबानी का यह बैग, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
Reviewed by Realpost today
on
6:48 AM
Rating: