आज भी बिपाशा और करीना के बीच है 36 का आंकड़ा, इस बात को लेकर हुई थी हाथापाई, जानकर आपको भी आएगी हंसी

Image result for kareena and bipasha cat fight
बॉलीवुड में अपनी बोल्ड इमेज और शानदार अभिनय के लिए पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu Birthday) आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं. एक वक्त पर बॉलीवुड की सबसे बड़ी स्टार रह चुकीं बिपाशा आज इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी हैं. मॉडलिंग से बतौर एक्ट्रेस फिल्मों में करियर शुरू करने वाली एक्ट्रेस बिपाशा की जिंदगी से कई कॉन्ट्रोवर्सी भी जुड़ी हैं. आज हम ऐसे ही एक विवाद के बारे में बात करने जा रहे हैं. ये कॉन्ट्रोवर्सी जुड़ी है एक फिल्म में बिपाशा की को-स्टार रहीं करीना कपूर से. इन दोनों के बीच ऐसी लड़ाई हुई थी कि बात हाथापाई तक उतर आई थी.

दरअसल, ये मामला है 2001 में आई फिल्म 'अजनबी' के दौरान का. इस फिल्म में बिपाशा के को-स्टार्स में अक्षय कुमार, बॉबी देओल और करीना कपूर शामिल थे. इस फिल्म के सेट पर बिपाशा और करीना के बीच किसी बात को लेकर जबरदस्त लड़ाई हो गई थी. बताया जाता है कि करीना के डिजाइनर विक्रम ने बिपाशा की थोड़ी मदद कर दी थी. इस बात से करीना बेहद गुस्से में आ गई थीं. बताया तो ये भी जाता है कि करीना ने बिपाशा को 'काली बिल्ली' कह दिया था. बात बढ़ते-बढ़ते यहां तक पहुंच गई कि करीना ने बिपाशा को थप्पड़ तक जड़ दिया था.
आज भी बिपाशा और करीना के बीच है 36 का आंकड़ा, इस बात को लेकर हुई थी हाथापाई, जानकर आपको भी आएगी हंसी आज भी बिपाशा और करीना के बीच है 36 का आंकड़ा, इस बात को लेकर हुई थी हाथापाई, जानकर आपको भी आएगी हंसी Reviewed by Realpost today on 7:11 AM Rating: 5
Powered by Blogger.