3 सिर वाली बच्ची ने लिया जन्म, लोग देवी का अवतार मानकर कर रहे पूजा

नई दिल्ली। एटा में एक बच्ची तीन सिर के साथ जन्मी है। इसे देख जहां माता-पिता हैरान हैं। वहीं इलाके के लोग बच्ची को देवी का स्वरूप मान रहे हैं। मामला एटा के पिलुआ कस्बे का है। 
जहां सुंती नामक महिला ने ऐसी बच्ची को जन्म दिया है। बताया जाता है कि महिला को प्रसव पीड़ा होने पर उसका पति उमेश उसे नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचा। वहां महिला की सामान्य डिलीवरी हुई। मगर उन्होंने तीन सिर वाली बच्ची को जन्म देकर सबको हैरत में डाल दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना की खबर इलाके में फैलते ही बच्ची को दूर-दूर से लोग देखने आने लगे। कई लोगों का मानना है कि सावन में बच्ची पैदा हुई है। ऐसे में ये देवी का अवतार है। 
हालांकि डॉक्टरों के मुताबिक बच्ची की ऐसी संरचना मां के गर्भ में रहते हुए चौथे महीने में ही बन गई थी। अगर महिला उस वक्त अल्ट्रासाउंड करातीं तो इस परेशानी से बचा जा सकता है। बच्चे के सिर के जुड़े होने का कारण अब सीटी स्कैन के जरिए ही लग सकेगा। नवजात को अलीगढ़ रेफर किया गया है।
3 सिर वाली बच्ची ने लिया जन्म, लोग देवी का अवतार मानकर कर रहे पूजा 3 सिर वाली बच्ची ने लिया जन्म, लोग देवी का अवतार मानकर कर रहे पूजा Reviewed by Realpost today on 8:14 AM Rating: 5
Powered by Blogger.