अगर आप एक महिला हैं तो आपने अपने हाथ पर कभी ना कभी मेंहदी जरूर लगवाई होगी और अगर आप पुरुष हैं तो आपने गौर किया भी होगा कि महिलाओं में त्योहारों में महिलाओं में मेंहदी लगवाने का बहुत क्रेज होता है। लेकिन आस्ट्रेलिया की रहने वाली एक महिला Brooke Crannaford को ये मेंहदी लगवाना बहुत ही भारी पड़ गया। नौबत यहां तक आ गई कि उन्हें अस्पताल भी जाना पड़ा, उन्होंने कहा कि वो बहुत ही भाग्यशाली रहीं कि उन्हें अपने हाथ ही एक भी उंगली नहीं खोनी पड़ी।
बता दें की ये बात पिछले साल के नवंबर महीने की है जब Brooke अपनी इजिप्ट यात्रा पर गई हुई थीं, वो उस समय Aswan नामक शहर के एक गांव में थी जब उन्होंने वहां की एक स्थानीय महिला से बॉडी आर्ट करवाने के बारे में सोचा। उन्होंने अपने बाएं हाथ पर 5 डॉलर का डिजाइन बनवाने का फैसला किया, लेकिन उसके लगने के कुछ देर बाद ही उन्हें महसूस हुआ कि कुछ ठीक नहीं था।
इस महिला को मेंहदी लगवाने के बाद जाना पड़ गया अस्पताल, हाथ खोने से बचीं, जानिए क्या था कारण
Reviewed by Realpost today
on
6:47 AM
Rating: