पति ने लिखा की डियर पत्नी मै यह लेटर इसलिए लिख रहा हूँ जिससे की तुम जान सको की मै यह घर हमेशा हमेशा के लिए छोड़ कर जा रहा हूँ क्योकि मुझे इतनी परेशानी पिछले 5 साल में नहीं हुयी है जितनी की इन दो हफ्तों में हुयी है,क्योकि जब मै ऑफिस गया तो वंहा पर तुम्हारे बॉस ने कहा की तुमने नौकरी छोड़ दी है ,उसके बाद पिछले सप्ताह में जब मै घर आया तो तुमने बिना मुझ पर ध्यान दिए टीवी देखती रही जबकि मैंने हेयर कट करवाया था उस पर भी तुमने ध्यान नहीं दिया।
इसके साथ मैंने नयी टी शर्ट भी पहन रखी थी इतना ही नहीं मैंने तुम्हारे मन का खाना भी बनवाया था इन सब चीजो की अनदेखा करते हुए तुम सोने के लिए चली गयी जब की मेरा मन कुछ और करने का था ,आज शादी की 5 साल हो गए है लेकिन हम लोगो के बीच पति पत्नी वाला रिश्ता नहीं हुआ ऐसे में मुझे लगता है की तुम्हे कोई मिल गया है इसलिए मै तुम्हे छोड़कर तुम्हारी बहन के साथ तुम्हारे सामने वाले घर में रहूँगा !
डियर पति.. आपको बताती चलू की ये बात तो सच है की पिछले 5 सालो में हम दोनों के बीच पति पत्नी जैसा कुछ भी नहीं हुआ और रही बात पिछले सप्ताह की तो मैंने तुम्हारे हेयरकट देखा था। तुम एक लड़की जैसे लग रहे थे इसी लिए मैंने कुछ नहीं कहा और रही बात खाने की तो मै खाना देख कर समझ गयी थी की यह मेरी बहन ने बनाया है। तभी से मुझे तुम पर शक था।
और उस टी शर्ट के पैसे मेरी बहन ने मुझ से मांगे थे जो की ३० डालर की थी और ऑफिस मैंने इसलिए छोड़ दिया क्योकि मेरी 10 मिलियन डॉलर की लॉटरी लगी थी जिसके बाद मैंने तुम्हारे साथ ऑस्ट्रेलिया जाने का टिकट भी करा लिया था। लेकिन शायद इन पैसो की मौज तुम्हारी किस्मत में नहीं है तुम्हारी पत्नी की ओर से अलविदा
इसके साथ मैंने नयी टी शर्ट भी पहन रखी थी इतना ही नहीं मैंने तुम्हारे मन का खाना भी बनवाया था इन सब चीजो की अनदेखा करते हुए तुम सोने के लिए चली गयी जब की मेरा मन कुछ और करने का था ,आज शादी की 5 साल हो गए है लेकिन हम लोगो के बीच पति पत्नी वाला रिश्ता नहीं हुआ ऐसे में मुझे लगता है की तुम्हे कोई मिल गया है इसलिए मै तुम्हे छोड़कर तुम्हारी बहन के साथ तुम्हारे सामने वाले घर में रहूँगा !
डियर पति.. आपको बताती चलू की ये बात तो सच है की पिछले 5 सालो में हम दोनों के बीच पति पत्नी जैसा कुछ भी नहीं हुआ और रही बात पिछले सप्ताह की तो मैंने तुम्हारे हेयरकट देखा था। तुम एक लड़की जैसे लग रहे थे इसी लिए मैंने कुछ नहीं कहा और रही बात खाने की तो मै खाना देख कर समझ गयी थी की यह मेरी बहन ने बनाया है। तभी से मुझे तुम पर शक था।
और उस टी शर्ट के पैसे मेरी बहन ने मुझ से मांगे थे जो की ३० डालर की थी और ऑफिस मैंने इसलिए छोड़ दिया क्योकि मेरी 10 मिलियन डॉलर की लॉटरी लगी थी जिसके बाद मैंने तुम्हारे साथ ऑस्ट्रेलिया जाने का टिकट भी करा लिया था। लेकिन शायद इन पैसो की मौज तुम्हारी किस्मत में नहीं है तुम्हारी पत्नी की ओर से अलविदा
चिट्ठी लिख पति ने मांगा तलाक तो बिहारी पत्नी ने दिया ऐसा जवाब, जिसे पढकर हैरान रह गयी दुनिया
Reviewed by Realpost today
on
4:01 PM
Rating: