अनचाहे गर्भ से बचाएगा ये नया बैन्डेज,अब कन्डोम व दवाई खाने की जरुरत ही नहीं


Third party image reference
मौजूदा दौर में काफी संख्या में महिलाएं अनचाहे गर्भ से बचना चाहती हैं। अनचाहे गर्भ से बचने के लिए अधिकांश महिलाएं गर्भनिरोधक गोलियों का सहारा लेती हैं क्योंकि अनचाहे गर्भ से बचने के लिए ये गोलियां लेना सबसे आसान उपाय है। वैसे इन गोलियों के कुछ साइड इफेक्ट भी होते हैं। दूसरी बात इन्हें खाने की बात याद रखना भी किसी समस्या से कम नहीं है।

Third party image reference
अगर गलती से दवा खाना नहीं याद रहा तो इससे अनचाहा गर्भ हो सकता है। वैसे माना जा रहा है कि अब महिलाओं को इन समस्याओं से जल्द ही निजात मिल सकेगी क्योंकि वैज्ञानिकों ने गर्भनिरोधक गोलियों का एक अच्छा विकल्प ढूंढ निकाला है।

Third party image reference
वैज्ञानिकों ने एक ऐसा कॉन्ट्रासेप्टिव पैच निकाला है जो ठीक कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स की तरह ही काम करता है। ये पैच त्वचा से चिपक जाता है और धीरे-धीरे 30 दिनों तक महिलाओं के खून में एक कॉन्ट्रासेप्टिव ड्रग छोड़ता है।
छोटे से आकार के इस डिवाइस में छोटी-छोटी सुइयां लगी हैं जो स्किन पर लगते ही कॉन्ट्रासेप्टिव निकालना शुरू कर देती हैं।

Third party image reference
जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों ने इसका प्रयोग सबसे पहले चूहों पर किया था। इस प्रयोग को पूरी तरह से सुरक्षित पाया गया। इसके बाद ये परीक्षण महिलाओं पर किया गया। महिलाओं पर परीक्षण के भी सकारात्मक परिणाम मिले।
जिन 10 महिलाओं पर इसका प्रयोग किया गया था, उनमें से किसी ने ये शिकायत नहीं की कि पैच लगाने से उनको किसी तरह का कोई नुकसान पहुंचा है.

Third party image reference
केमिकल और बायोमॉलेक्युलर इंजीनियरिंग के प्रोफेसर मार्क प्रुस्निट्ज सहित दूसरे शोधकर्ताओं का भी यही कहना था कि ये कॉन्ट्रासेप्टिव पैच उन महिलाओं के लिए एक गेम-चेंजर हो सकता है, जो रोज दवा ले-लेकर थक चुकी हैं.

Third party image reference
ज्यादातर महिलाएं तो सही समय पर गर्भनिरोधक गोलियां ही नहीं लेती हैं, जिससे इन गोलियों का असर वैसे भी कम हो जाता है। इन्ही वजहों से लंबे समय तक चलने वाले गर्भनिरोधक पैच को गाइनैकॉलजिस्ट ने भी मंजूरी दे दी है।
सिडनी विश्वविद्यालय में प्रोफेसर और पीडियाट्रिक्स रेचल स्किनर का कहना है कि माइक्रोनीडल पैच से लोगों तक आम और एक जरूरी दवा पहुंच सकेगी।

Third party image reference
ये विशेष रूप से युवा महिलाओं और कम आय वाले देशों की महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण है, जहां महिलाओं को आसानी से गर्भनिरोधक नहीं मिल पाता। महिलाएं इसका प्रयोग कर अनचाहे गर्भ से आसानी से बच सकती हैं।
दोस्तों, लीक से हटकर खबरों के लिए सबसे पहले ऊपर वाला फॉलो बटन जरूर दबाएं। साथ ही इस खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर व लाइक करें
अनचाहे गर्भ से बचाएगा ये नया बैन्डेज,अब कन्डोम व दवाई खाने की जरुरत ही नहीं अनचाहे गर्भ से बचाएगा ये नया बैन्डेज,अब कन्डोम व दवाई खाने की जरुरत ही नहीं Reviewed by Realpost today on 4:29 PM Rating: 5
Powered by Blogger.