पुरुष को ऐसी महिलाए मिलते ही तुरंत बदल जाती हैं उनकी किस्मत, ऐसे करें उनकी पहचान


आप भी यही चाहते हैं कि आपकी हाेने वाली पत्नी आपके लिए लक्की साबित हाेगी या नहीं? ताे आज हम आपको ऐसी महिलाओं के बारे में बताने वाले हैं जिनसे शादी करने के बाद आपकी किस्मत ही बदल सकती है। ज्योतिष शास्त्र की मानें ताे जिस महिला में ये गुण हाेते हैं, वह किसी भी पुरुष की किस्मत बदलने में माहिर हाेती हैं….
1. जिस लड़की के पैर कोमल और गुलाबी हों, उसका दांपत्य जीवन शानदार होता है।
2. हिरणी जैसी आंखाें वाली लड़की भी शादी के बाद अपने ससुराल में सौभाग्य लाती है।
3. जिस लड़की की नाभि के आस-पास मस्सा या तिल हो, उसकी शादीशुदा जिंदगी बहुत अच्छी चलती है।
4. यदि किसी महिला के माथे के बीचों-बीच तिल होता है उसका पति हमेशा धनवान रहता है।
5. यदि किसी स्त्री के पैर के तलवों में त्रिकोण का निशान हो, तो ऐसी बुद्धिमान स्त्री हमेशा अपने पति के लिए साैभाग्य लेकर आती है। अपनी बुद्धिमानी से वह पति का हमेशा काराेबार में साथ देती है।
पुरुष को ऐसी महिलाए मिलते ही तुरंत बदल जाती हैं उनकी किस्मत, ऐसे करें उनकी पहचान पुरुष को ऐसी महिलाए मिलते ही तुरंत बदल जाती हैं उनकी किस्मत, ऐसे करें उनकी पहचान Reviewed by Realpost today on 8:15 AM Rating: 5
Powered by Blogger.