आज आपको बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्रीज में एक बढाकर एक टेलेंटेड कलाकार देखने को मिल जायेंगे. जिनके आप टेलेंट और कलाकारी का भंडार हैं. जिनके लाखों लोग दीवाने भी हैं. जो अपनी हर हर फिल्म में अपने हर किरदार को बखूबी निभाते हुए लोगों का दिल जित लेते हैं. ऐसे में आज हम आपको उन बॉलीवुड कलाकारों की बात करेंगे जो खुद को किसी भी रंग-रूप में ढालने में एक्सपर्ट हैं.
1 . राजकुमार राव
फिल्म - अमी सायरा बनु में किन्नर का अवतार
फिल्म - राब्ता में 324 साल के बूढ़े का अवतार
फिल्म - बहन होगी तेरी में भगवान् शंकर का रोल
फिल्म - शुभास चंद्र बोज में उनका किरदार
फिल्म - ओमेर्ता में आतंकी का किरदार
2 . अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन ने अपने पुरे फ़िल्मी करियर के दौरान तरह तरह के किरदार अदा किये थे. जिसमे ज्यादातर हीरो से लेकर पिता और दादा का किरदार किया हैं. उसके आलावा भी निचे दिए गए किरदार अदा किये हैं.
फिल्म - पा में उन्होंने एक मंदबुद्धि बच्चे का रोल
फिल्म - 120 नॉट आउट में 102 साल के बूढ़े का किरदार
फिल्म - लावारिश और दूसरी कई फिल्मो में औरत का रोल
3 . गोविंदा
गोविंदा ने भी अपनी ज्यादातर फिल्मो में महिला या जवान लड़की के गेटअप में अपनी कॉमेडी से दर्शकों को खुश कर दिया हैं. उनका हर एक किरदार लोगों को बखूबी पसंद आया हैं.
फिल्म - जग्गा जासूस में उन्होंने एक बाबा का किरदार किया था.
फिल्म - स्वर्ग में नौकर बने
फिल्म - रंगीला राजा में साधु बने
4 . आमिर खान
आमिर खान ने भी कई फिल्मो में एक से बढ़कर एक रोल प्ले किये हैं. जिन्हे हर किरदार में दर्शकों ने पसंद किया हैं.
फिल्म - पीके में एलियन
फिल्म - दंगल में पहलवान कोच
फिल्म - रंगीला में टपोरी
फिल्म - गजनी में पागलपन वाला किरदार
फिल्म मंगल पांडेय में क्रन्तिकारी
इन चार एक्टर्स में से आपके पसंदीदा कौन हैं. कमेंट कर अपनी राय हमें जरूर बताएं।
अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो निचे दिए गए पिले बटन पर क्लिक करके हमें जरूर फॉलो करें। धन्यवाद !!
खुद को किसी भी रंग-रूप में ढालने में एक्सपर्ट हैं बॉलीवुड के ये 4 अभिनेता, देखें तस्वीरें
Reviewed by Realpost today
on
1:22 AM
Rating: