खेतों में बैठकर बतियाना, ना ट्यूबवेल में नहाना और ठंडी हवा का आनंद लेना है। यह सब सिर्फ गांव में ही नसीब होता है। गांव के आनंद को सिर्फ वही लोग अच्छी तरीके से समझ सकते हैं, जो कभी गांव में रहे हैं। अगर आपको कभी गांव देखने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ है तो आप इस बात को कभी समझ नहीं पाएंगे कि गांव कितना आनंदमई होता है। ताज्जुब की बात यह है कि कुछ बॉलीवुड एक्टर्स भी गांव से जुड़े हुए हैं। एक समय ऐसा हुआ करता था जब बॉलीवुड में काम करने वाले कलाकार सिर्फ और सिर्फ शहरों के ही हुआ करते थे लेकिन अब गांव से निकलकर भी कई कलाकार सितारे बन चुके हैं। इससे भी अच्छी बात यह है कि वह सितारे अभी तक अपने गांव को पूरी तरह से भूले नहीं है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी एक ऐसे अभिनेता है जो शहर में पैदा नहीं हुए थे। उनका जन्म बुराड़ी नामक गांव के एक गरीब परिवार में हुआ था। सात भाइयों में वह सबसे बड़े थे। उनके पिता एक किसान थे इसीलिए उनके पास काफी खेत है। मृत्यु के बाद उनके पिता काफी खेत छोड़ गए, जिसके मालिक नवाजुद्दीन सिद्दीकी ही हैंम नवाजुद्दीन को किसानी अपनी विरासत में मिली है इसलिए उन्हें खेती करना अच्छी तरीके से आता है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे, तभी वह मुंबई आए आज वह एक सफल अभिनेता हैं और करोड़ों में खेलते हैं।
करोड़ों में खेलने वाले इस एक्टर का दिल आज भी गांव में बसता है। वह अपने पुराने दिनों को भूले नहीं है और समय-समय पर गांव जाते रहते हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी जब कभी भी गांव पहुंचते हैं तो अपने पुराने दिनों को याद करने के लिए ट्यूबवेल में नहाते हैं और फावड़ा भी चलाते हैं। इसी साल जून महीने में नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने पूरे परिवार के साथ गांव पहुंचे थे, तब उन्होंने काफी आनंद उठाया था, जिसकी तस्वीरों को उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा भी किया था। तस्वीरों में एक तस्वीर ऐसी भी थी जिसमें वह फावड़ा चलाते हुए नजर आ रहे हैं, जिससे साबित होता है कि वह फावड़ा चलाना आज भी नहीं भूले हैं।
अगर वर्क की बात करें तो नवाजुद्दीन इन दिनों फिल्में बोले चूड़ियां की शूटिंग में व्यस्त रहते हैं। 2 महीने पहले जब वह अपने गांव गए थे तब उन्होंने हैं वहां पर भी बोले चूड़ियां की शूटिंग खत्म करी थीम दरअसल बोले चूड़ियां के एक सीन को पूरा करने के लिए गांव के लोकेशन की आवश्यकता थी, इसके लिए उन्होंने खुद के गांव को ही चुना।
गांव में बसता है इस करोड़पति अभिनेता का दिल, आज भी भूला नहीं है फावड़ा चलाना
Reviewed by Realpost today
on
1:23 AM
Rating: