मेरे प्यारे दोस्तों, वैसे तो मेकअप के साथ कोई भी लड़की बेहद खूबसूरत दिख सकती है. अगर बात की जाए बॉलीवुड तथा टीवी जगत की एक्ट्रेस की तो हर अभिनेत्री मेकअप करती है. मेकअप के साथ उनकी खूबसूरती परियों की जैसी दिखाई देती है लेकिन बिना मेकअप के कई अभिनेत्री बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती.
आज की पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे ही अभिनेत्रियों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें मेकअप की सख्त जरूरत है. अगर अभी जानना चाहते हैं इनके बारे में तो हमारी इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़ें.
तो आइए जानते हैं विस्तार से:-
1 सृति झा- दोस्तों सबसे पहले बात कर लेते हैं टीवी की पॉपुलर अभिनेत्री जिन्हें प्रज्ञा के नाम से जाना जाता है. उस अभिनेत्री का रियल नाम श्रीति झा है. इन्होंने अब तक कई सीरियल में काम किया है लेकिन इन्हें असल लोकप्रियता तब मिली जब उन्होंने टीवी के शो कुमकुम भाग्य में प्रज्ञा का किरदार निभाया. तस्वीर में देख सकते हैं कि यह बिना मेकअप कितनी अलग दिखती है.
2 पारुल चौहान:- दोस्तों पारुल चौहान ने टीवी सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है. में काम किया इन्होंने इस सीरियल से बहुत लोकप्रियता हासिल की इन का रंग तो सावला है, लेकिन इन्होंने अपने टैलेंट से यह साबित किया कि शरीर का रंग से कोई फर्क नहीं पड़ता, बल्कि सफलता हासिल करने के लिए टैलेंट की जरूरत है. लेकिन हम यह सभी जानते हैं कि इन्हें मेकअप की सख्त जरूरत है.
3 सोनी सिंह:-- दोस्तों आप सभी सोनी सिंह के बारे में जानते ही होंगे. उन्होंने अब तक टीवी के बहुत से हीट सीरियलों में काम किया है. आपको बता दें कि इन्होंने टीवी के बहुत ही हिट सीरियल सरस्वतीचंद्र में भी काम किया है. जिससे इन्हें काफी लोकप्रियता मिली इसके लिए वह बहुत से स्वर में काम कर ली है लेकिन इन्हें बिना मेकअप को देखा पहचान भी नहीं पाएंगे.
4 रश्मि देसाई:-- टीवी सीरियल की जानी मानी अभिनेत्री और भोजपुरी फिल्मों की जान रश्मि देसाई को तो आप जानते ही होंगे. दोस्तों रश्मि की हो तो आप जानते ही होंगे. इन्होंने टीवी के कई हिट सीरियल जैसे उतरन दिलसेदिलतक आदि में काम किया है. इसके अलावा या भोजपुरी की टॉप अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती है. दिखने में बेहद ही खूबसूरत है लेकिन बिना मेकअप यह काफी अजीब दिखती है.
टीवी की इन 4 अभिनेत्रियों को है मेकअप की सख्त जरूरत, बिना मेकअप पहचान पाना है मुश्किल
Reviewed by Realpost today
on
8:43 PM
Rating: