पाकिस्तानी पॉप सिंगर और एक्ट्रेस रबी पीरजादा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर मनोरंजन की दुनिया को अलविदा कहने का एलान कर दिया है। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर खुद के बोल्ड तस्वीरें वायरल होने को लेकर भी सुर्खियों में थी। उन्होंने बीते 4 नवंबर को ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, 'मैं राबी पीरजादा। मैंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को छोड़ दिया है। अल्लाह मेरे पापों को माफ़ करे और मेरे प्रति लोगों के दिलों को नरम करे।'
रबी का ये ट्विटर पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे पहले वो बोल्ड फोटोज के सोशल मीडिया पर लीक होने के चलते सुर्खियों में थी। एक तरफ जहां उनके फोटोज- वीडियोज सोशल मीडिया पर लीक हो गए हैं तो वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर्स इन्हें वायरल नहीं करने की विनती कर रहे हैं।
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब रबी पीरजादा सुर्खियों में हैं। इससे पहले भी वह उस समय सुर्खियों में आ गई थीं जब उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना एडोल्फ हिटलर से की थी। उस वक्त तस्वीर में उन्होंने विस्फोटक से लैस एक जैकेट पहनी हुई थी। इसके बाद एक तरफ जहां भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स ने उनको जमकर ट्रोल किया था तो वहीं पाकिस्तानी सरकार ने भी उन्हें नोटिस दिया था।
मोदी जी को हिटलर कहने वाली इस सिंगर ने छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री, कहा- अल्लाह मुझे माफ करें
Reviewed by Realpost today
on
8:42 PM
Rating: