रूह कंपा देगी 'निर्भया केस' की पड़ताल, दांतों से लेकर बालों तक की हुई थी जांच

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी इस दिल दहला देने वाली पोस्ट पर, आज हम आपको देश के सबसे चर्चित और दिल दहला देने वाले निर्भया कांड के बारे में बताने वाले हैं। यह दर्दनाक घटना आज की नहीं है बल्कि सात साल पुरानी हैं। निर्भया कांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। आज भी हर कोई दोषियों की फांसी का इंतजार कर रहा है।

इस तरह हुई केस की जांच:

डीसीपी से लेकर कॉन्सटेबल तक 41 पुलिसकर्मियों की टीम इसके लिए तैयार की गई थी। साथ ही जांच के लिए पांच रूट भी बनाए गए थे। इनमें तकनीकी विश्लेषण, फिजिकल साक्ष्य, डीएनए साक्ष्य, मटीरियल साक्ष्य और फोरेंसिक डेंटिस्ट्री तक को शामिल किया गया। पुलिस ने सबूतों को एकत्रित करने के लिए विदेशी एजेंसियों की भी मदद ली थी।

बस की हुई जांच:

बस से फिंगर प्रिंट, पीड़िता का खून, सीट का कपड़ा और बस में मिले बालों तक को उठाया गया। तीसरे चरण यानी डीएनए में अपराधी का डीएनए कराया गया, जिसमें लार, नाखूनों के अंदर से पीड़िता की चमड़ी ली गई। इनके आधार पर अपराधी से इन निशानों का मिलान किया जाता है। आखिर में तकनीकी साक्ष्य जुटाए गए।

इस तरह की अपराधियों की पुष्टि:

निर्भया के शरीर पर दातों से काटने के इतने निशान थे, मानो उसे जानवरों की तरह नोंचा गया हो। दातों के निशान से अपराधी की पहचान करने के लिए पीओपी से दांतों का जबड़ा तक बनाया गया, इनकी क्लोजअप फोटो ली गई। बाद में चार आरोपियों में से विनय और अक्षय के दांतों के निशान निर्भया के शरीर पर मिले निशानों से मेल हुए, जो एक जैसे निकले।

इस तारीख को हो सकती हैं फाँसी:

माना जा रहा है कि या तो अपराधियों को 16 दिसंबर (वारदात वाले दिन) को फांसी दी जाएगी या फिर इन्हें 29 दिसंबर (जिस दिन निर्भया की मौत हुई) को फांसी दी जाएगी। राष्ट्रपति जैसे ही दया याचिका खारिज करते हैं, वैसे ही चारों दोषियों को फांसी दे दी जाएगी।
रूह कंपा देगी 'निर्भया केस' की पड़ताल, दांतों से लेकर बालों तक की हुई थी जांच रूह कंपा देगी 'निर्भया केस' की पड़ताल, दांतों से लेकर बालों तक की हुई थी जांच Reviewed by Realpost today on 6:32 PM Rating: 5
Powered by Blogger.