11 दिन से घर में घूम रहा था कोबरा, पत्नी के नहीं काटा तो पति ने चिमटे से पकड़कर डसवा दिया और फिर...

बेहद दुख होता है जब ऐसी घटनाओ में पढ़े-लिखे अफसरों का नाम आता है. इंदौर के एक बैंक अफसर ने अपनी पत्नी को मारने के लिए 5000 का कोबरा सांप खरीदा था और करीब 11 दिन तक घर की अलमारी में बंद रखा ताकि वो खुद से ही पत्नी के काट ले. जब कोबरा ने खुद से पत्नी के नहीं काटा तो  पति ने आधी रात में पत्नी का लगा दबा दिया और फिर सांप को लाकर उसके ऊपर रख दिया.

11 दिन तक पति इंतजार में बैठा रहा कि अब उसके मरने की खबर आयेगी लेकिन जब पत्नी नहीं मरी तो एक रात पति लेट घर आया और उसने तकिये से पत्नी का मुंह दबा दिया. उसके बाद पति ने चिमटे से सांप का मुंह पकड़कर पत्नी के मुंह पर कटवाया ताकि पुलिस और परिवार वालो को उस पर शक ना हो, लेकिन कुछ सबूतों से पति की घिनौनी हरकतें सामने आ गईं.

पति का एक्ट्रामैरिटल अफेयर था. जिसकी वजह से परिवार वालो को पहले ही शक हो रहा था. परिवार वालो को तब और ज्यादा शक हुआ जब युवक ने कुछ दिन के लिए पत्नी को घर में अकेला रखा और बाकी लोगों को बाहर घूमने के लिए बोल दिया 
11 दिन से घर में घूम रहा था कोबरा, पत्नी के नहीं काटा तो पति ने चिमटे से पकड़कर डसवा दिया और फिर... 11 दिन से घर में घूम रहा था कोबरा, पत्नी के नहीं काटा तो पति ने चिमटे से पकड़कर डसवा दिया और फिर... Reviewed by Realpost today on 6:51 AM Rating: 5
Powered by Blogger.