मां के गर्भ में जुड़वा बच्चों ने एक-दूसरे को मार रहे थे मुक्के, तभी हुआ कुछ ऐसा और....

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन का ये वीडियो पिछले साल शेयर किया गया था। चार महीने की प्रेग्नेंट महिला जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली थी। पिछले साल यिनचुआन में एक क्लिनिक में उन्होंने अल्ट्रासाउंड कराया था। ये वीडियो ट्विंस बच्चों के पिता ने शूट किया था।twins spotted fighting inside mother womb during ultrasound Video goes Viral 

पिता ने लोकल मीडिया से बात करते हुए कहा कि अजन्मी बच्चियां बहुत देर तक अंदर ही एक-दूसरे को मुक्के मारती रहीं। ये वीडियो चीन में काफी वायरल हुआ। टाओ ने वीडियो एप Douyin में ये वीडियो शेयर किया था। ओरिजनल वीडियो के 2.5 मिलियन व्यूज हो चुके हैं और 80 हजार से ज्यादा कमेंट्स सोशल मीडिया पर आ चुके हैं।

हालांकि, अब बच्चों का जन्म हो चुका है। एक का नाम चेरी है और दूसरी बच्ची का नाम स्ट्रॉबेरी है। सोशल मीडिया पर इनका वीडियो फिर से वायरल हो रहा है। एक यूजर ने लिखा कि ये अंदर लड़ रहे हैं... लेकिन बाहर आने के बाद ये एक-दूसरे को बहुत प्यार करेंगे। उनके पिता टाओ ने बताया कि एक और अल्ट्रासाउंड में दोनों एक-दूसरे से गले मिल रही थीं।टाओ ने न्यूजपेपर से बात करते हुए कहा कि बच्ची बहुत अच्छी हैं। दोनों एक-दूसरे का ख्याल रखती हैं। जब भी उनकी मां मेडिकल टेस्ट के लिए जाती हैं तो वो एक-दूसरे का ख्याल रखती हैं। जब वो बड़ी होंगी तो हमेशा साथ रहेंगी
मां के गर्भ में जुड़वा बच्चों ने एक-दूसरे को मार रहे थे मुक्के, तभी हुआ कुछ ऐसा और.... मां के गर्भ में जुड़वा बच्चों ने एक-दूसरे को मार रहे थे मुक्के, तभी हुआ कुछ ऐसा और.... Reviewed by Realpost today on 6:50 AM Rating: 5
Powered by Blogger.