जयपुर, राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार को हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया। मां-बेटे की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि महिला के पति रोहित ने करवाई थी। पुलिस पूछताछ में उसने अपने गुनाह को कबूल कर लिया है। गुरुवार को मृतका श्रेता तिवारी और उसके 21 महीने के बेटे श्रेयम का अंतिम संस्कार किया गया। जब एक ही चिता पर मां के सीने पर उसके जिगर के टुकड़े को लिटाकर मुखाग्नि दी गई तो वहां पर मौजूद हर आंख से आंसू छलक पड़े।
मृतका के भाई शुभम व चार चचेरे भाइयों ने मिलकर बहन और भांजे को मुखाग्नि दी। वहीं मृतका का पिता बार-बार यही कह रहे थे कि भगवान ऐसा जानवर दामाद किसी को ना दे।
श्वेता की मां रोते हुए कह रही थी कि जिसके हाथ में प्यारी बेटी का हाथ सौंपा, पता नहीं था वो इतना बड़ा जानवर निकलेगा।
मां श्वेता तिवारी और उनके 21 माह के बेटे श्रीयम को एक-दूसरे के पास लिटाते हुए परिजन।
श्रेता तिवारी के पिता सुरेश कुमार मिश्रा अपने नाती श्रेयम के शव को गोद में रखकर एक टक निहारते रहे।
आरोपी पति दूसरी शादी करना चाहता था, इसलिए उसने अपनी पत्नी को मारने के लिए सुपारी दी थी। पुलिस की गिरफ्त में सुपारी किलर सौरभ उर्फ राजसिंह व पति रोहित तिवारी (टोपी पहने)।
क्या है पूरा केसः मंगलवार शाम करीब 4 बजे के आसपास कुछ किडनैपर्स जयपुर के पॉश इलाके यूनिक टॉवर सोसाइटी में घुसे थे। जहां उन्होंने पहले यहां रहने वाले रोहित तिवारी की पत्नी श्वेता का मूसली से जबड़ा तोड़ा, फिर चाकू से गला रेतकर उसे मार डाला। इसके बाद 21 माह के बेटे श्रीयम का सिर फोड़ कर हत्या कर दी थी। मासूम की बॉडी घर के पीछे जंगल में मिली थी।
मृतका के भाई शुभम व चार चचेरे भाइयों ने मिलकर बहन और भांजे को मुखाग्नि दी। वहीं मृतका का पिता बार-बार यही कह रहे थे कि भगवान ऐसा जानवर दामाद किसी को ना दे।
श्वेता की मां रोते हुए कह रही थी कि जिसके हाथ में प्यारी बेटी का हाथ सौंपा, पता नहीं था वो इतना बड़ा जानवर निकलेगा।
मां श्वेता तिवारी और उनके 21 माह के बेटे श्रीयम को एक-दूसरे के पास लिटाते हुए परिजन।
श्रेता तिवारी के पिता सुरेश कुमार मिश्रा अपने नाती श्रेयम के शव को गोद में रखकर एक टक निहारते रहे।
आरोपी पति दूसरी शादी करना चाहता था, इसलिए उसने अपनी पत्नी को मारने के लिए सुपारी दी थी। पुलिस की गिरफ्त में सुपारी किलर सौरभ उर्फ राजसिंह व पति रोहित तिवारी (टोपी पहने)।
क्या है पूरा केसः मंगलवार शाम करीब 4 बजे के आसपास कुछ किडनैपर्स जयपुर के पॉश इलाके यूनिक टॉवर सोसाइटी में घुसे थे। जहां उन्होंने पहले यहां रहने वाले रोहित तिवारी की पत्नी श्वेता का मूसली से जबड़ा तोड़ा, फिर चाकू से गला रेतकर उसे मार डाला। इसके बाद 21 माह के बेटे श्रीयम का सिर फोड़ कर हत्या कर दी थी। मासूम की बॉडी घर के पीछे जंगल में मिली थी।
एक चिता पर मां के सीने से चिपका डेढ़ साल के बेटे का किया अंतिम संस्कार, शवों से लिपटकर रोया हर कोई
Reviewed by Realpost today
on
4:10 AM
Rating: