600 रुपये में मिलेगी 'कोरोनिल' किट, 7 दिन में दवा मिलेगी पतंजलि स्टोर, ऑर्डर-मी ऐप से घर बैठे मंगवाए

Highlights-आज यानी मंगलवार को योग गुरु बाबा रामदेव ने हरिद्वार (Haridwar, Uttarakhand) में कोरोना वायरस को खत्म कर देने वाली आयुर्वेदिक दवा कुरोनिल दवा (coronil) लॉन्च की है- योगगुरु ( yoga guru) रामदेव का कहना है कि यह दवा कोरोना वायरस को मात देने में कारागार है- उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस दवा का हमने दो ट्राई किया था पहला क्लीनिकल कंट्रोल स्टडी
600 रुपये में मिलेगी 'कोरोनिल' किट, 7 दिन में दवा मिलेगी पतंजलि स्टोर में, ऑर्डर-मी ऐप से घर बैठे मंगवाए
नई दिल्ली. एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के इलाज के लिए दवा व वैक्सीन (Corona Vaccines) पर रिसर्च कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ पतंजलि ( Patanjali) के बाबा रामदेव (Swami Ramdev) ने कोरोना वायरस पर दवा (Ayurvedic products) बनाने का दावा किया है। आज यानी मंगलवार को योग गुरु बाबा रामदेव ने हरिद्वार (Haridwar, Uttarakhand) में कोरोना वायरस को खत्म कर देने वाली आयुर्वेदिक दवा कुरोनिल दवा (coronil) लॉन्च की है। योगगुरु ( yoga guru) रामदेव का कहना है कि यह दवा कोरोना वायरस को मात देने में कारागार है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस दवा का हमने दो ट्राई किया था पहला क्लीनिकल कंट्रोल स्टडी । दूसरा क्लीनिकल कंट्रोल ट्रायल। दोनों ही ट्रायल में यह कामयाब रही।
0% रहा डेथ रेट
रामदेव का दावा है कि कोरोनिल की क्लीनिकल केस स्टडी में 280 मरीजों को शामिल किया। फिर 100 मरीजों के ऊपर क्लीनिकल कंट्रोल ट्रायल की गई। 3 दिन के अंदर 69% मरीज पॉजिटिव से निगेटिव हो गए और 7 दिन के अंदर 100% रोगी ठीक हो गए। डेथ रेट 0% रहा।
जानिए कैसे बनी है ये दवा
प्रेस कॉन्फ्रेंस में योग गुरु रामदेव ने बताया कि इस आयुर्वेदिक दवा को बनाने में सिर्फ देसी सामान का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें मुलैठी समेत कई चीजें शामिल हैं। साथ ही गिलोय, अश्वगंधा, तुलसी, श्वासारि का भी इस्तेमाल इसमें किया गया है। उन्होंने बताया कि गिलोए में पाने जाने वाले टिनोस्पोराइड और अश्वगंधा में पाए जाने वाले एंटी बैक्टीरियल तत्व और श्वासारि के रस के प्रयोग से इस दवा का निर्माण हुआ है।
जानिए क्या होगी कीमत
रामदेव ने जो कोरोना किट लॉन्च की है, उसमें कोरोनिल के अलावा श्वासारि वटी और अणु तेल भी हैं। रामदेव का कहना है कि तीनों को साथ इस्तेमाल करने से कोरोना का संक्रमण खत्म हो सकता है और महामारी से बचाव भी संभव है। यह किट 600 रुपए में मिलेगी। मुफ्त में भी दवा बांटेंगे रामदेव
घर बैठे मंगवा सकते हैं दवा
रामदेव ने कहा कि अगले सोमवार को ऑर्डर-मी ऐप लॉन्च करेंगे, जिससे देशभर के लोग घर बैठे दवा मंगवा सकेंगे। ऑर्डर की डिलीवरी 1-3 दिन में कर दी जाएगी। साथ ही अगले 7 दिन में दवा सभी पतंजलि स्टोर में भी मिलने लगेगी। उन्होंने कहा कि मुफ्त में भी दवा बांटेंगे।
600 रुपये में मिलेगी 'कोरोनिल' किट, 7 दिन में दवा मिलेगी पतंजलि स्टोर, ऑर्डर-मी ऐप से घर बैठे मंगवाए 600 रुपये में मिलेगी 'कोरोनिल' किट, 7 दिन में दवा मिलेगी पतंजलि स्टोर, ऑर्डर-मी ऐप से घर बैठे मंगवाए Reviewed by Realpost today on 8:33 AM Rating: 5
Powered by Blogger.