रामदेव ने कहा- बना ली कोरोना की दवा, छूटते ही सरकार ने निकाली हवा

बाबा रामदेव
ने दावा किया है कि उनकी कंपनी पतंजलि ने कोरोना की दवाई तैयार कर ली है. उनका दावा था कि ये दवाई पूरी रिसर्च के बाद तैयार की गई है और इसका मरीजों पर ट्रायल भी हो चुका है. इस दवा का नाम उन्होंने कोरोनिल बताया. लेकिन अब इस दावे को लेकर आयुष मंत्रालय का बयान सामने आया है. जिसमें कहा गया है कि मंत्रालय को ऐसी किसी भी दवा के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
आयुष मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने कोरोना वायरस की दवाई बनाई है. इस साइंटिफिक स्टडी को लेकर किए गए दावे मंत्रालय की जानकारी में नहीं हैं.
मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि इस आयुर्वेदिक ड्रग मैन्युफैक्चरिंग कंपनी को सूचना दी गई है कि इस तरह की दवाई को लेकर प्रचार करना जिसमें आयुर्वेदिक दवा का जिक्र हो, वो ड्रग एंड मैजिक रेमेडीज एक्ट के तहत आते हैं. वहीं कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से निर्देश भी जारी किए गए हैं. मंत्रालय की तरफ से 21 अप्रैल को इस संबंध में एक नोटिफिकेशन भी जारी हुआ था. जिसमें साफ कहा गया था कि कोरोना को लेकर कोई भी स्टडी या रिसर्च के लिए किन चीजों को फॉलो किया जाना चाहिए.

दवा के प्रचार पर रोक लगाने के निर्देश

मंत्रालय ने इन सभी खबरों के बाद कहा है कि इन दावों के सत्यापन के लिए पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड को जल्द से जल्द सभी दवाओं के नाम और उनमें इस्तेमाल की गई पूरी संरचना को उपलब्ध कराने को कहा गया है. जिससे कोरोना के इलाज का दावा किया जा रहा है. इसमें हॉस्पिटल, ये रिसर्च कहां हुई है, इसका रजिस्ट्रेशन, इसके नतीजों का डेटा, सैंपल साइज आदि के बारे में मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपनी होगी.
मंत्रालय ने पतंजलि को कहा है कि जब तक इस दावे की पुष्टि नहीं हो जाती है तब तक इस दवा को लेकर हर तरह के प्रचार पर रोक लगाई जाए. इसके अलावा उत्तराखंड सरकार के स्टेट लाइसेंसिंग अथॉरिटी से लाइसेंस की कॉपी और कोरोना का इलाज करने वाली इस दवा को लेकर प्रोडक्ट अप्रूवल के दस्तावेज भी समांगे गए हैं.
रामदेव ने कहा- बना ली कोरोना की दवा, छूटते ही सरकार ने निकाली हवा रामदेव ने कहा- बना ली कोरोना की दवा, छूटते ही सरकार ने निकाली हवा Reviewed by Realpost today on 8:36 AM Rating: 5
Powered by Blogger.